Home
WWE
WWE RAW: Humberto Carrillo ने अपनी इंजरी पर तोड़ी चुप्पी,Sheamus को चेतावनी देते हुए कही ये बात

WWE RAW: Humberto Carrillo ने अपनी इंजरी पर तोड़ी चुप्पी,Sheamus को चेतावनी देते हुए कही ये बात

WWE RAW- Humberto Carrillo ने अपनी इंजरी पर तोड़ी चुप्पी,Sheamus को चेतावनी देते हुए कही ये बात:मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) में इस हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शेमस (WWE United States Champion Sheamus) के साथ मैच के दौरान एक खराब लैंडिग की वजह से हमबर्टो कैरिल्लो के घुटने में चोट लग गई। जिसके […]

WWE RAW- Humberto Carrillo ने अपनी इंजरी पर तोड़ी चुप्पी,Sheamus को चेतावनी देते हुए कही ये बात:मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) में इस हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शेमस (WWE United States Champion Sheamus) के साथ मैच के दौरान एक खराब लैंडिग की वजह से हमबर्टो कैरिल्लो के घुटने में चोट लग गई।

जिसके बाद से सभी को यह लग रहा था कि कहीं उनकी यह चोट गंभीर न हो। जिसकी वजह से वह रिंग से दूर हो जाएं लेकिन अपनी इस चोट को लेकर अब हमबर्टो ने खुद एक ट्वीट करके अपने फैंस को इसके बारे में जानकारी दी है।

हमबर्टो ने केवल ट्वीट करके अपने बारे में बताया बल्कि सेल्टिक वॉरियर शेमस को चेतावनी भी दी। हमबर्टो ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और लिखा कि “पिछली रात मैं अपने पूरे रेसलिंग करियर में किसी मैच को खत्म नहीं कर पाया हूं। लेकिन जब आप सीमा को आगे बढ़ाते हैं तो मैं दूसरी स्पिलिट में कुछ भी कर सकता हूं। यह खत्म नहीं हुआ है@WESheamus…. अगली बार तक! #WWERAW”

हमबर्टो के इस ट्वीट के बाद सेल्टिक वॉरियर शेमस ने भी उन्हें जवाब दिया और ट्वीट का जवाब देते हुए शेमस ने ट्वीट किया और लिखा कि ..अगली बार? मेरा हाथ उठा इसलिए खेल खत्म बच्चे .. #backoftheline। हमबर्टो के इस ट्वीट से लगता है कि वह ठीक हैं और जल्द ही वह हमें फिर से मंडे नाईट रॉ पर दिखाई दे सकते हैं।

आपको बता दें कि कल मंडे नाइट रॉ रेसलमेनिया गो बैक होम एडिशन था। जिसमें हमबर्टो कैरिल्लो और शेमस के बीच में मैच हुआ था। इस मैच के दौरान कैरिल्लो ने शेमस को सनसेट फ्लिप पॉवरबॉम्ब लगाने की कोशिश की लेकिन खराब लैंडिग की वजह से वह घायल हो गए और उनके घुटने में चोट आ गई। जिसके बाद रेफरी ने तुरंत ही मैच को रोक दिया था।

 

 

WWE
Follow
Share

Editor's Pick

PCB confirms Dubai as neutral venue for ICC Champions Trophy Cricket PCB confirms Dubai as neutral venue for ICC Champions Trophy

Top Stories

Share article
Follow us on social media
Tell us why didn’t you like our article so that we can improve on?
Choose ranking:
ICC Test Ranking
ICC ODI Ranking
ICC T20I Ranking