Home
WWE
WWE: AEW के Austin Gunn ने मांगी Stone Cold से पूछी परफॉर्मेंस की रेटिंग, सुपरस्टार ने दिया ये मजेदार जवाब

WWE: AEW के Austin Gunn ने मांगी Stone Cold से पूछी परफॉर्मेंस की रेटिंग, सुपरस्टार ने दिया ये मजेदार जवाब

WWE-AEW के Austin Gunn ने मांगी Stone Cold से पूछी परफॉर्मेंस की रेटिंग, सुपरस्टार ने दिया  ये मजेदार जवाब:डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (WWE Hall of Famer Stone Cold Steve Austin ) का अंदाज सबसे ही अलग है और वह अपने इसी अंदाज के लिए जानें जाते हैं। उनसे पंगा लेना हर […]

WWE-AEW के Austin Gunn ने मांगी Stone Cold से पूछी परफॉर्मेंस की रेटिंग, सुपरस्टार ने दिया  ये मजेदार जवाब:डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (WWE Hall of Famer Stone Cold Steve Austin ) का अंदाज सबसे ही अलग है और वह अपने इसी अंदाज के लिए जानें जाते हैं। उनसे पंगा लेना हर सुपस्टार को भारी पड़ती है। यही गलती एईडब्लू के सुपरस्टार ऑस्टिन गन ने कर दी।ऑस्टिन गन ने एईडब्ल्यू डायनामाइट (AEW Dynamite) में लू थेज़ प्रेस में अपने मैच के बाद स्टोन कोल्ड (Stone Cold) से प्रतिक्रिया मांगते हुए उन्हें एक ट्वीट कर दिया। उन्होंने जिसके बाद स्टोन कोल्ड ने भी उन्हें ट्वीट करके अपने ही अंदाज में जवाब दिया।

सिक्स मैने टैग टीम मैट में आज नाइटमेयर फैमली को हराने के बाद बिली गन के दोनों बेटों ऑस्टिन और कोल्टन क्यूटी मार्शल पर हमला करने के लिए बाहर आए।ऑस्टिन लो थ्रेज से नीचे उतरने के बाद मार्शल को पंचो से मारने लगे। जिसके बाद मार्शल नीचे गिर पड़े। इसके बाद कोल्टन ने भी द फैक्ट्री के लीडर को किक ड्रॉप किक मारी। जिसके बाद ऑस्टिन गुन ट्विटर पर आए और स्टोन कोल्ड से अपनी फॉर्म को रेट करने के लिए कहा।

स्टोन कोल्ट ने भी ऑस्टिन के इस ट्वीट को रिट्वीट करके उन्हें अपना जवाब दिया और अपने जवाब में सिर्फ उन्होंने इतना ही लिखा “Hell Yeah!” जिसका जवाब तो सिर्फ स्टोन कोल्ड ही दे सकते हैं कि उन्हें ऑस्टिन गन की यह परफॉर्मेंस कैसी लगी। वैसे आपको बता दें कि ऑस्टिन गन के पिता बिली गन ने सिर्फ डब्लू डब्लू ई बल्कि डब्लू डब्लू एफ का भी हिस्सा रह चुके हैं।

जहां वह पहले डी जनरेशन एक्स के मेंबर हुआ करते थे। लेकिन डब्लू डब्लू ई को छोड़ने के बाद अब वह एईडब्लू का हिस्सा बन गए जहां उनकी टीम में उनके बेटे ऑस्टिन और कोल्टन भी हैं।

 

WWE
Follow
Share

Editor's Pick

PCB confirms Dubai as neutral venue for ICC Champions Trophy Cricket PCB confirms Dubai as neutral venue for ICC Champions Trophy

Top Stories

Share article
Follow us on social media
Tell us why didn’t you like our article so that we can improve on?
Choose ranking:
ICC Test Ranking
ICC ODI Ranking
ICC T20I Ranking