PBKS vs KKR, IPL 2021: पंजाब के खिलाफ हर हाल में मुकाबला जीतना चाहेगी कोलकाता, देखें क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन!- आईपीएल में आज बेहद ही अहम मुकाबला होने वाला है। पंजाब किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया था, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले कोलकाता को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आईए आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स कौन सी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी।
ये भी पढ़ें- IPL 2021: कोरोना के कारण आर अश्विन ने छोड़ा आईपीएल, सपोर्ट में आए दिग्गज क्रिकेटर्स और फैंस, देखें क्या कहा?
5 मैच में 4 में कोलकाता को मिली है हार
इस सीजन कोलकाता ने 5 मैच खेले हैं। इन पांच मैचों में टीम को चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अंक-तालिका में टीम सबसे निचले पायदान पर है। टीम के कई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे हैं।
मोर्गन की फॉर्म सबसे बड़ी चिंता
टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का बल्ला इस सीजन एक भी मैच में नहीं चला है। उनकी खराब फॉर्म टीम की बड़ी चिंता है। उन्होंने पांच मैचों में अब तक सिर्फ 45 रन ही बनाए हैं। वहीं, शुभमन गिल का बल्ला भी इस सीजन खामोश रहा है। वो भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। जिसकी वजह से किसी भी मैच में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई है। कोलकाता को आज का मैच हर हाल में जीतना होगा। अगर आज का मुकाबला भी टीम हार जाती है तो प्ले ऑफ के में पहुंचने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी होगी।
वहीं पंजाब की टीम मुंबई को हराकर जीत की पटरी पर लौट आई है। टीम की गेंदबाजी अब तक शानदार रही है, लेकिन उसके बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली है।
ये हो सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा।