Mother’s Day: पांड्या ब्रदर्स ने अपनी मां के लिए किया खास पोस्ट, हार्दिक ने नताशा को भी किया विश : आज पूरी दुनिया मदर्स डे मना रही है. ऐसे में भारत के दो स्टार क्रिकेटर्स जो सगे भाई भी हैं, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपनी मां के लिए खास सोशल मीडिया डाला है. हार्दिक पांड्या ने अपनी पत्नी नताशा स्टेंकोविच के लिए भी मैसेज लिखा है. आपको बता दें कि नताशा स्टेंकोविच भी एक बेटे की मां हैं जिनका नाम हार्दिक पांड्या और नताशा ने अगस्त्य रखा है.
हार्दिक ने चार खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर कैप्शन लिखा, “मेरी दो रानियां. हैप्पी मदर्स डे. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.”
View this post on Instagram
वहीं, क्रुणाल ने एक फोटो शेयर की जिसमें हार्दिक, क्रुणाल और उनकी मां हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, “बहुत सारी चीजों का शुक्रगुजार हूं, खास कर आपका मां. हैप्पी मदर्स डे.”
View this post on Instagram
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. पांच बार उन्होंने ट्रॉफी जीती है.
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में खेले गए मैचों में हार्दिक पांड्या फ्लॉप रहे थे. हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में भी उनको शामिल नहीं किया गया. हार्दिक के टेस्ट करियर की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 532 रन बनाए हैं और 17 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/50 का रहा है.