Home
Cricket
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा फैसला, ‘राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे’

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा फैसला, ‘राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे’

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा फैसला, ‘राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे’- आईपीएल 2021 पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड में 3 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अब चेन्नई की टीम ने बड़ा फैसला लिया है। वो बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाला मुकाबला […]

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा फैसला, ‘राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे’- आईपीएल 2021 पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड में 3 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अब चेन्नई की टीम ने बड़ा फैसला लिया है। वो बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाला मुकाबला नहीं खेलेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से ये बात कही है। चेन्नई सुपर किंग्स 6 दिन के क्वारंटाइन पर रहेगी और उन्होंने बीसीसीआई को बता दिया है कि वो राजस्थान के खिलाफ बुधवार को होने वाला मुकाबला नहीं खेलेंगे।

ये भी पढ़ें- IPL 2021: मुश्किल में चेन्नई सुपर किंग्स, दो स्टाफ सदस्यों को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव हुआ कंफर्म

चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी ने कहा कि गेंदबाजी कोच कोरोना संक्रमित है। हालांकि, बीसीसीआई के कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार, जो भी उसके संपर्क में आया है, उसे 6 दिनों के लिए क्वारंटाइन से गुजरना होगा। हम अपना अगला गेम (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ) नहीं खेल सकते। बीसीसीआई परीक्षण प्रोटोकॉल के बारे में जानता है और टेस्ट को निगेटिव आने की आवश्यकता है, हमने इसे बीसीसीआई को सूचित कर दिया है। बीसीसीआई राजस्थान के खिलाफ हमारा मुकाबला पुनर्निर्धारित करेगी।

सुपर किंग्स के तीन सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। इसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच एल बालाजी और एक बस क्लीनर शामिल है। इन सभी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि टीम के बाकी खिलाड़ी निगेटिव हैं। माना जा रहा है कि विश्वनाथन, बालाजी और क्लीनर की रिपोर्ट गलत भी हो सकती है, इसलिए उनका दोबारा टेस्ट भी किया गया। यदि वे फिर से पॉजिटिव निकलते हैं, तो उन्हें टीम के बायो बबल से बाहर 10 दिन क्वारंटीन में रहना होगा।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, “सीएसके में दो कोविड पॉजिटिव केस हैं। एक बस क्लीनर भी पॉजिटिव है। सपोर्ट स्टाफ का नाम नहीं बता सकता. टीम का ट्रेनिंग सेशन भी कैंसल कर दिया गया है ताकि सभी सुरक्षित रहें।”

Follow
Share

Editor's Pick

Predicting India squad for IND vs ENG T20Is: Doubts over Shami, Pandya; Samson-Tilak to continue at top Cricket Predicting India squad for IND vs ENG T20Is: Doubts over Shami, Pandya; Samson-Tilak to continue at top

Top Stories

Share article
Follow us on social media
Tell us why didn’t you like our article so that we can improve on?
Choose ranking:
ICC Test Ranking
ICC ODI Ranking
ICC T20I Ranking