ICC ने भुवनेश्वर कुमार को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से नवाजा है। ये अवार्ड मार्च महीने के लिए दिया गया है। भुवनेश्वर ने चोट के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। इस दौरान वनडे में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए थे। उनका औसत 22.50 का रहा था। वहीं टी-20 मुकाबलों में उनके नाम 4 विकेट थे। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
भारत ने लगातार तीसरी बार ये अवार्ड जीता है। जनवरी में सबसे पहले रिषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद फरवरी में आर अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ घर में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए ये अवार्ड दिया गया।
लम्बे समय से चोट के कारण थे टीम से बाहर
लम्बे समय तक चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले भुवी ने टीम से जुड़ने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स भी प्लेयर ऑफ द मन्थ के लिए नोमिनेट किए गए थे। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान, जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स को भी अबुधाबी में उनके प्रदर्शन के लिए नामांकित किया गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए मिला तोहफा
भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच खेले। जहां उन्होंने 4.65 की इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट लिए। उन्होंने पांच टी20 मैच भी खेले, जहां उन्होंने 6.38 की शानदार इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट लिए। दोनों सीरीज में वह भारत और इंग्लैंड की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे।
भुवनेश्वर अभी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल खेल रहे हैं। भारतीय टीम में भुवी के आने से टीम काफी मजबूत हुई है। जल्द होने वाले विश्व कप में भुवनेश्वर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद सभी को होगी। वहीं, अगर आईपीएल की बात करें तो हैदराबाद अपना पहला मैच हार गई है। हालांकि मैच में भुवनेश्वर ने अच्छी गेंदबाजी की थी।
राशिद खान ने भी मार्च में किया था शानदार प्रदर्शन
राशिद खान ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में 11 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान ने यह टेस्ट जीता था। इसके अलावा टी20 सीरीज के तीन मैचों में वह 6 विकेट लेने में सफल रहे थे। जिम्बाब्वे से विलियम्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेले, जहां उन्होंने कुल 264 रन बनाए और 2 विकेट लिए। उन्होंने उनके खिलाफ तीन टी 20 मुकाबले भी खेले जिसमें उन्होंने 128.57 के स्ट्राइक रेट के साथ 45 रन बनाए।