Home
Cricket
मदर्स डे के दिन पैट कमिंस को मिली खुशखबरी, मंगेतर बेकी बॉस्टन जल्द बनने वाली हैं मां

मदर्स डे के दिन पैट कमिंस को मिली खुशखबरी, मंगेतर बेकी बॉस्टन जल्द बनने वाली हैं मां

मदर्स डे के दिन पैट कमिंस को मिली खुशखबरी, मंगेतर बेकी बॉस्टन जल्द बनने वाली हैं मां : कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए सुर्खियां तो बटरते ही हैं. साथ ही उन्होंने हाल ही में भारत को कोविड-19 की दूसरी वेव से बचाने में योगदान किया था […]

मदर्स डे के दिन पैट कमिंस को मिली खुशखबरी, मंगेतर बेकी बॉस्टन जल्द बनने वाली हैं मां : कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए सुर्खियां तो बटरते ही हैं. साथ ही उन्होंने हाल ही में भारत को कोविड-19 की दूसरी वेव से बचाने में योगदान किया था और 50 हजार डॉलर डोनेट किए थे. अब वे एक और बात के लिए सुर्खियों में हैं.

आपको बता दें कि पैट कमिंस और उनकी मंगेतर बेकी बॉस्टन जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. दोनों ने पिछले साल फरवरी में सगाई कर ली थी. बेकी ने सोशल मीडिया के जरिए ये खबर दी है. उन्होंने बताया कि इस स्प्रिंग ये कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगा.

उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, “मैं ये खुशी और नहीं छिपा सकती. बेबी बॉस्टन कमिंस इस स्प्रिंग हमारे साथ होगा और हम तुमसे मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं.” उन्होंने अपने पोस्ट में पैट कमिंस को टैग भी किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Becky Boston 🕊 (@becky_boston)

गौरतलब है कि पैट कमिंस ने आईपीएल 2021 में सात मैच खेले थे और नौ विकेट लिए थे. साथ ही उन्होंने मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 66 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वे अपनी टीम के सबसे सफल खिलाड़ी रहे थे.
इस हफ्ते आईपीएल 2021 स्थगित हुआ उसके बाद पैट कमिंस अपने हमवतन वालों के साथ मालदीव में हैं. वे 15 मई को सिडनी पहुंचेंगे.

Follow
Share

Editor's Pick

Unpopular Opinion: Rohit Sharma is eating up Sarfaraz Khan & Dhruv Jurel spots in IND vs AUS Tests Cricket Unpopular Opinion: Rohit Sharma is eating up Sarfaraz Khan & Dhruv Jurel spots in IND vs AUS Tests

Top Stories

Share article
Follow us on social media
Tell us why didn’t you like our article so that we can improve on?
Choose ranking:
ICC Test Ranking
ICC ODI Ranking
ICC T20I Ranking